जयपुर : धधकती रही गोल्ड सुख बिल्डिंग के रेस्त्रां में लपटें, दमकलकर्मियों ने पाया आग पर काबू

By: Ankur Fri, 19 Feb 2021 10:23:13

जयपुर : धधकती रही गोल्ड सुख बिल्डिंग के रेस्त्रां में लपटें, दमकलकर्मियों ने पाया आग पर काबू

शुक्रवार रात को शहर में जवाहर सर्किल इलाके में स्थित गोल्ड सुख बिल्डिंग में चल रहे एक रेस्त्रां में अचानक आग की लपटें निकलने लगी जिससे आस-पास अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर मालवीय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच मालवीय नगर फायर स्टेशन से दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब आधा घंटे में दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने से रेस्त्रां और मॉल का काफी बड़ा हिस्सा जलकर राख हो गया। आग की लपटें काफी देर तक ऊंचाई तक उठती रही। यह देखकर वहां मौजूद राहगीर मोबाइल फोन से वीडियो बनाने लगे। तब झालाना बाइपास रोड से गुजर रहा ट्रेफिक जाम होने की नौबत आ गई। जिसे ट्रेफिक पुलिस ने सुचारु करवाया।

रेस्त्रां में लपटें काफी देर तक धधकती रही। इससे बिल्डिंग और आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद भी करीब एक घंटे तक दमकलकर्मी ऑपरेशन में जुटे रहे। आग से किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं, आग लगने के कारणों का पता भी नहीं चला है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी जगदीश फुलवारी ने बताया कि आग लगने की घटना सेठी टिक्का कबाब करी रेस्टोरेंट में हुई। रात करीब आठ बजे किचन एरिया में कर्मचारी काम कर रहे थे। तभी वहां आग लग गई। यह देखकर वहां मौजूद कर्मचारी और रेस्त्रां में मौजूद लोग दौड़कर दूर पहुंच गए। तब पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सीएफओ फुलवारी के मुताबिक आग लगने की वजह शार्ट सर्किट है या फिर किचन में गैस पाइप लीक होने से आग लगी। फिलहाल इसका पता नहीं लगा है।

ये भी पढ़े :

# बीकानेर : बदमाशों के मन से गायब हुआ पुलिस का खौफ, खुलेआम वार्ड पंच के घर पर हुई फायरिंग

# कोटा : पुलिस ने एक कार से बरामद की 75 लाख रुपए की नकदी, ऑपरेटर का काम करता है युवक

# जोधपुर : टेंट हाउस की भीषण आग को बुझाने में जुटे तीन फायर ब्रिगेड सहित 50 से ज्यादा ग्रामीण टैंकर

# नागौर : नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी, 30 किलो डोडा पोस्त के साथ एक गिरफ्तार

# अजमेर : शनिवार को पेश की जाएगी अफगानिस्तान के राष्ट्रपति की ओर से ख्वाजा को चादर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com